Success Story: आईएएस टीना डाबी की गुरु कौन हैं? इशिता किशोर को भी बनाया टॉपर, खुद नहीं दी UPSC परीक्षा

Spread the love

नई दिल्ली (UPSC Success Story). आईएएस टीना डाबी ने साल 2015 में अपने पहले ही अटेंप्ट में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी. उसके बाद से वह लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. उनकी बहन रिया डाबी ने 2020 में यूपीएससी परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की थी. फिर 2022 में इशिता किशोर ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप करके महिला उम्मीदवारों के नाम पर एक और रिकॉर्ड कायम किया था. इन सभी यूपीएससी टॉपर्स में एक बात कॉमन है. तीनों की शिक्षिका यानी यूपीएससी मेंटॉर एक ही हैं.

टीना डाबी, रिया डाबी और इशिता किशोर की इस सफलता के पीछे उनकी मेहनत के साथ ही शुभ्रा रंजन का भी बड़ा हाथ है. टीना डाबी और इशिता किशोर ने अपने कई इंटरव्यू में शुभ्रा रंजन का धन्यवाद अदा किया है. वह अपनी सफलता का श्रेय शुभ्रा रंजन को देती हैं. शुभ्रा रंजन, जिन्हें शुभ्रा देशमुख के नाम से भी जाना जाता है, यूपीएससी की दुनिया की सबसे लोकप्रिय शिक्षिकाओं में से एक हैं. उनकी अपनी कोचिंग और वेबसाइट है, जहां वह युवाओं को यूपीएससी परीक्षा के लिए तैयार करती हैं.